कांके: कोयलंचल शांति सेना ने रांची में की अंधाधुंध फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, पुलिस जांच में जुटी
Kanke, Ranchi | Oct 6, 2025 झारखंड में एक बार फिर से गैंगस्टर सक्रिय हो गए और आपस में ही वर्चस्व जमाने की जंग शुरू हो गई. ऐसे में डोरंडा गोलीकांड के बाद अब अमन साहू और सुजीत सिन्हा गैंग आमने सामने है. सोशल मीडिया पर खुली धमकी सामने आई है. जिसके बाद अब पुलिस भी अलर्ट हो गई. पूरे मामले की जांच में जुटी है. आखिर कोयलंचल शांति सेना कौन चला रहा है. और इसके फायरिंग के पीछे की कहानी क्या है.