गीडा थाना क्षेत्र के बड़ी कैली गांव में बुधवार दोपहर एक युवक की खरही तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक को तालाब से बाहर निकालकर पिपरौली सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बड़ी कैली निवासी 35 वर्षीय महेंद्र उर्फ मदर्शी के रूप में हुई है। वह अपने 6 वर्षीय छोटे बेटे शिवांश के साथ मछली पकड़ने तालाब पर गया था।