नीमच जिले के ग्राम धामनिया की एक विधवा महिला मंगलवार को न्याय की उम्मीद में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और वहां जमीन पर लेटकर 'लोटन प्रदर्शन' शुरू कर दिया। पीड़िता गुड्डीबाई पति स्व. मदनलाल बावरी का आरोप है कि ग्राम धामनिया के गावठान आबादी क्षेत्र में स्थित उनके ससुर के नाम आवंटित पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।