जिले में बोरवेल खनन की दरों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है। बोरवेल एसोसिएशन मंडला की चार दिनों तक चली बैठक का समापन 12 जनवरी पांच बजे हुआ, जिसमें जिले के सभी बोरवेल वाहन मालिक एवं एजेंट शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से बोरवेल खनन की नई दरें 110 रुपए प्रति फीट निर्धारित की गईं। बैठक का उद्देश्य आपसी मतभेदों को दूर कर एक समान दर तय करना रहा।