ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के झखरा गांव में युवा समिति द्वारा 25 जनवरी रविवार को 4:00 बजे राम मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक रूप से वार्षिक खीर भोजन का आयोजन किया गया।बजरंगबली परिसर में झखरा आदि निकटवर्ती कई गांवों के श्रद्धालु एकत्रित हुए और धार्मिक पूजा पाठ के बाद सामूहिक रूप से खीर भोजन कराया गया।पिछले वर्ष भी इसी जगह पर खीरभोजन कार्यक्रम हुआ था