देपालपुर: गंगाजल खेड़ी निवासी युवक की कुएं में डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
गंगाजल खेड़ी युवक की कुंए में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी,निजी बैंक में काम करने वाला युवक राहुल पिता राजेन्द्र राठौड उम्र 25 वर्ष निवासी गंगाजल खेड़ी में खेत पर काम कर परिजनों को देपालपुर जाने का कहकर निकला और दिन में उसने गेहूं बेचे थे उससे संबधित बैंक का काम किया। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वालों पुलिस में सूचना की।