गुरुआ: पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी की बैठक में जमीनी विवादों पर हुई सुनवाई
Gurua, Gaya | Nov 28, 2025 पंचायत सरकार भवन गुरुआ में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे ग्राम कचहरी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जमीनी विवाद से जुड़े कई मामलों की सुनवाई की गई। बैठक में सर्वाधिक संख्या भूमि विवाद वाले मामलों की रही। ग्राम कचहरी ने इन मामलों को आपसी सहमति और समझौते के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया, ताकि विवाद लंबा न खिंचे और ग्रामीणों को त्वरित न्याय मिल सके।