सिरसा: विजय दिवस पर सिरसा में तहसीलदार ने शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया नमन
Sirsa, Sirsa | Dec 16, 2025 विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को सिरसा के लघु सचिवालय परिसर में स्थित शहीदी स्मारक पर सिरसा के तहसीलदार प्रदीप अहलावत ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। साथ ही पुलिस जवानों ने शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक, अधिकारियों व कर्मचारियों पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि अर्पित की।