विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को सिरसा के लघु सचिवालय परिसर में स्थित शहीदी स्मारक पर सिरसा के तहसीलदार प्रदीप अहलावत ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। साथ ही पुलिस जवानों ने शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक, अधिकारियों व कर्मचारियों पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि अर्पित की।