उपायुक्त मनीष कुमार ने नगर परिषद कार्यालय पाकुड़ में सभी लंबित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का बुधवार चार बजे तक जायजा लिया। उपायुक्त ने लंबित आवास शीघ्र पूरा करने, खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने और घाटों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।