प्रतापगढ़: ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत छोटी सादड़ी पुलिस ने लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत जिले की, छोटी सादड़ी पुलिस ने एक लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायण लाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।