अतर्रा: अतर्रा नगर पालिका परिषद में एक दिन की छात्रा बनी अधिशाषी अधिकारी, संभाली नगर पालिका परिषद की कमान
Atarra, Banda | Oct 27, 2025 अतर्रा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद अतर्रा ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।पालिका की अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की पहल पर शान्तिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा की कक्षा 12 की छात्रा अनामिका यादव (पुत्री करण सिंह यादव) को एक दिन का अधिशासी अधिकारी बनाया गया।