दतिया नगर: स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई, CMHO डॉ. बी.के. वर्मा के निर्देश पर कई क्लीनिक बंद, नोटिस चस्पा
दतिया CMHO डॉ. बी.के. वर्मा ने जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान झांसी रोड, दिनारा रोड के साथ भाण्डेर, उनाव, इंदरगढ़ एवं सेंवढ़ा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कई क्लीनिक बंद कर नोटिस चस्पा किए गए। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम झांसी रोड स्थित डी.के. विश्वास के क्लीनिक पर पहुंची।टीम को देखकर क्लीनिक संचालक नही मिला।