साईं खेड़ा: नगर साईंखेड़ा अजंदा रोड पर बारिश से बिगड़ी सड़क, नागरिक परेशान, प्रशासन से ध्यान देने की अपील
नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा नगर वार्ड क्रमांक 910 से गुजरने वाली सड़क जो कि अजंदा मार्ग को जाती है बिगड़ दिवस पानी गिरने के कारण सड़क की हालात खराब है नागरिक परिषद प्रशासन से मांग कर रहे हैं बिगड़ी रोड की व्यवस्था को देखते हुए बाजरा मोरमडलाई जाए स्कूली बच्चों के अलावा किसान परेशान आने जाने वाले वहां परेशान प्रशासन ध्यान दें बिगड़ी व्यवस्था ठीक हो।