घाटीगांव: ग्वालियर में बीएलओ-बीएलए की संयुक्त बैठक, छूटे मतदाताओं का होगा सत्यापन, एसआईआर समीक्षा में तेज़ी
ग्वालियर में बीएलओ-बीएलए की संयुक्त बैठक: छूटे मतदाताओं का होगा सत्यापन, एसआईआर समीक्षा तेज ग्वालियर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले में अब तक 98% कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से निपटाया जा रहा है।