प्रतापगढ़: पत्रकार कॉलोनी की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए पत्रकारों ने राजस्व मंत्री हेमंत मीणा से की मुलाकात
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारों ने प्रस्तावित पत्रकार कॉलोनी की प्रक्रिया में आ रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की तथा मांग की कि इस योजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए।