ऊना: प्रदेश सतर्क कल्याण समिति ने ऊना में मनाया स्थापना दिवस, पूर्व सैनिकों ने साझा किए अपने विचार
प्रदेश सतर्क कल्याण समिति का स्थापना दिवस मंगलवार दोपहर ऊना के देहलां स्थित होटल में मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के इंटेलिजेंस कोर के पूर्व सैनिकों सहित राज्यभर से प्रतिनिधि शामिल हुए। अध्यक्ष मेजर रघुवीर सिंह पठानिया रहे, जबकि मुख्यातिथि लै. कर्नल एस.के. कालिया और विशेष अतिथि कर्नल प्रताप सिंह थे। अगले वर्ष स्थापना दिवस हमीरपुर में होगा।