जैसलमेर: फलसूंड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर की कार्रवाई, 82 ग्राम स्मैक के साथ 2 को डिटेन किया
शनिवार की शाम करीब 6:35 पर जिला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु SP के निर्देशन पर फलसूंड थाना अधिकारी भंवरलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आम दिन व बरकत खान निवासी मेहरानगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर पूछता से शुरू की है वही स्विफ्ट कर को भी जब्त की है ।