योगीराज में खुलेआम दिनदहाड़े भू-माफिया कर रहे कब्जा करने की कोशिश
Meerut, Meerut | Aug 22, 2025 🚨 योगीराज में भूमाफियाओं का आतंक 🚨 मवाना रोड स्थित जेपी स्कूल के मालिक अनुराग अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, सुमित मावी, अनिल, सुशीला इत्यादि द्वारा अनिता जी की करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध कब्ज़े की कोशिश की जा रही थी। कल शाम जब भूमाफिया कब्ज़ा कर रहे थे तो SSP मेरठ को सूचना दी गई, SSP मेरठ के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष गंगानगर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को हिरासत में लिया। जिलाअध्यक्ष अंकुश चौधरी ने आज पीड़िता के साथ SSP मेरठ, जिलाधिकारी मेरठ एवं SDM मेरठ को शिकायती पत्र सौंपा