दादरी: सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी की 5 कार व अन्य सामान बरामद
नोएडा के सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 6 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चोरी की पांच कार व अन्य सामान बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो जनपद से वाहनों को चुरा कर बाहर के राज्यों में सस्ते दामों में बेच रहे थे। अभियुक्तों को आज जेल भेजा गया है।