बक्सर: बक्सर जनसभा में पवन सिंह ने जनता से पूछा - कितने वोट से जिताओगे, लोगों ने कहा 1 लाख से
Buxar, Buxar | Nov 1, 2025 बड़ी सौभाग्य की बात है कि हम लोग बक्सर में मां गंगा के किनारे खड़े हैं श्री हनुमान जी के मंदिर के सामने खड़े हैं। उक्त बाते गायक सह अभिनेता भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने कही। उन्होंने हजारों की भीड़ में लोगों से कहवाया कि आनंद भैया विजई भव:।पवन सिंह ने जनता से समर्थन मांगते हुए पूछा कि कितना वोट से आनंद जीतेंगे तो लोगों ने कहा एक लाख से अधिक वोट से।