पोड़ैयाहाट: पुलिस की सूझबूझ से दुलीडीह में सड़क विवाद का सुखद समाधान, दोनों पक्षों ने दी 50 फीट ज़मीन
पुलिस के सूझबूझ से दुलीडीह गांव में शनिवार को सड़क विभाग का सुखद समाधान हो गया। आपसी सहमति से समाज की खातिर दोनों ही पक्षों ने करीब 50 फीट पुश्तैनी जमीन दान दे दी। बताते चलें की बजरुद्दीन और सीताराम राय की पुश्तैनी जमीन निर्माणाधीन सड़क के बीच आ रही थी जिसे लेकर विवाद हो गया था।पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार के पहल के बाद मामले का समाधान हो गया।