महोबा: जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर मरीजों से वसूली, सीएमएस की जानकारी के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई
Mahoba, Mahoba | Nov 1, 2025 जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी कराने के नाम पर मरीजों और उनके परिजनों से खुलकर वसूली की जा रही है। रहलिया की चंद्रकली से ₹3000 और कबरई की क्रांति से ₹5000 वसूले गए। नॉर्मल डिलीवरी होने के बावजूद स्टाफ महिलाओं को रेफर करने की धमकी देता है। समाजसेवी और पत्रकारों ने सीएमएस को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मरीजों का आर्थिक शोषण जारी है।