घाट कुसुंभा: कोरमा, अरियरी, बाऊधाट आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च, बूथ सत्यापन अभियान जारी
कोरमा , अरियरी , बाऊधाट इत्यादि थाना क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, बूथ वेरिफिकेशन अभियान जारी गौरतलब है कि शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शेखपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के कोरमा, अरियरी तथा बाऊधाट थाना क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बूथ वेरिफिकेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। प्रत्येक थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में