प्रतापगढ़: लखनऊ में प्रतापगढ़ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, बरामद हुआ दो करोड़ का अमेरिकन गांजा
लखनऊ के मड़ियाव क्षेत्र में प्रतापगढ़ के कंधई करमाही गांव के सूरज सिंह और सत्यम सिंह को 2 किलो 40 ग्राम ऑर्गेनिक अमेरिकन गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। टीम ने तस्करों की स्विफ्ट कार भी जब्त की। कढ़ाई थाना अध्यक्ष ने सोमवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की एएनटीएफ बाराबंकी टीम ने यह कार्यवाही की है।