भोटा: हड़ेटा और गोईस में आपदा से बचाव के उपाय तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई
Bhota, Hamirpur | Oct 15, 2025 अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आम लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से भी जागरुक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है। इसी अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत हड़ेटा और गोईस में जागरुकता कार्यक्रम हुआ।