मनावर: करोली गांव में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा, बर्बरता CCTV में कैद
Manawar, Dhar | Oct 14, 2025 मनावर क्षेत्र के करोली गांव में बर्बरता! निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा वारदात CCTV में कैद।मनावर क्षेत्र के ग्राम करोली स्थित निजी पीएसजीएन स्कूल में सोमवार को प्रिंसिपल भारतसिंह बघेल द्वारा छात्र से की गई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।