टीकमगढ़: कलेक्टर ने चकरा क्षेत्र में बीएलओ के साथ फॉर्म कलेक्शन का निरीक्षण किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने आज टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चकरा क्षेत्र में BLO के साथ door to door form collection का निरीक्षण किया और आम जन से स्वयं संवाद कर जानकारी उपलब्ध कराने और फॉर्म BLO को वापस लौटाने की अपील की।