भिंड नगर: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीता नगर में दिया बयान
सीता नगर में कॉंग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष ने बयान दिया है।दरअसल कॉंग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने बयान देते हुए आडंबर वादियों ने कहा चाहता हूं कि भाई चारे को तोड़ने का काम ना करें देश की अखंडता बनाए रखे ये बात कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने सीता नगर में बातचीत के दौरान रविबार की रोज शाम करीब 6बजकर 40 मिंट पर कही।