कटकमदाग: हजारीबाग: वज्रपात से धनरोपनी कर रही महिला की मौत, कटकमदाग प्रखंड के कदमा की घटना
*हजारीबाग में वज्रपात का कहर, धनरोपनी कर रही महिला की हुई मौत* हजारीबाग के सदर विधानसभा अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत कदमा से एक दु:खद घटना सामने आई। जहां धनरोपनी कर रही रामचंद्र राणा की पत्नी 42 वर्षीय संजू देवी की वज्रपात से मौत हो गई ।