पट्टी: पुरानी पट्टी मोहल्ले में भूत-प्रेत को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के लोग घायल
पुरानी पट्टी मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि भूत प्रेत के विवाद को लेकर मंगलवार को विपक्षी जोखू राम आदि लाठी डंडा सरिया व धारदार हथियार लेकर बद्दी बद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर जमकर मारपीट की मारपीट में प्रमोद कुमार प्रियंका और रेखा को भी चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को का मेडिकल कराया है।