पट्टी: सीओ पट्टी के समझाने पर ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर अंतिम संस्कार के लिए हुए रवाना
पट्टी इलाके के चरैया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पीएम के पश्चात शव लेकर पट्टी पृथ्वी गंज मार्ग की सड़क पर ग्रामीण लेकर पहुंचे । सोमवार की सुबह सुबह 9 परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पट्टी पृथ्वी गंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे तक पट्टी पृथ्वी गंज मार्ग जाम रहा। इस दौरान सीओ मनोज सिंह रघुवंशी, कोतवाल अभिषेक सिरोही समेत भारी