पट्टी: मैनहा पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से अशुढी गांव निवासी युवक की मौत, पीएम के बाद शव घर पहुंचा
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अशुढी गांव निवासी विपिन पाल 28 वर्ष सोमवार को दिन में 9:30 बजे के आसपास किसी कार्य से पट्टी तहसील मुख्यालय आ रहा था। अभी वह मैनहा पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा था कि अचानक मोटरसाइकिल में सामने आ रहे कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोग परिजनों को सूचना देते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से विपिन को सीएचसी पट्टी भि