पाली: सदर थाना पुलिस ने सोनाई माझी के निकट एक निजी ट्रेवल्स की बस से अवैध अफीम के दूध के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Pali, Pali | Oct 15, 2025 सदर थाना पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत जैन ट्रेवल्स की निजी बस की सोनाई माझी के निकट नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली गई । इस तलाशी में एक आरोपी को जो इस बस में यात्रा कर रहा था उसे अवैध अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को सदर थाने लाकर अफीम की तस्करी को लेकर गठित टीम द्वारा पूछताछ की गई है ।