जोधपुर: जोधपुर भगत की कोठी थाना क्षेत्र में चोरी का आरोपी फरार, अजमेर में पकड़ा गया, पुलिस जोधपुर लेकर आएगी
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रेट के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में चोरी का आरोपी हुआ था फरार पुलिस ने आज अजमेर में शांतिभग में उसे गिरफ्तार किया जोधपुर का फैक्ट्री के मालिक के घर चोरी के आरोप में 55000 चुराई और एक रिवाल्वर चुराई थी जिसे लेकर भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज पुलिस आरोपी को जोधपुर लाकर करेगी पूछताछ