सदर थाना क्षेत्र के आशीष यादव पिता प्रकाश यादव ग्राम आरागुंडी निवासी का मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जेएच 19ए 9694 चोरी हो गया। उपयुक्त मोटरसाइकिल संजू देवी ग्राम बरियातू के नाम से रजिस्टर्ड है। आशीष ने बताया कि मेरी बाइक लातेहार पोस्ट ऑफिस के पास से चोरी हो गई है। इस मामले की जानकारी थाने में लिखित आवेदन देकर कर दी गई है।