तोकापाल: ग्राम कुरेगां में भू-माफिया कर रहे हैं सरकारी जमीनों पर कब्जा, जनता कांग्रेस जे के अध्यक्ष नवनीत चांद ने लगाया आरोप
Tokapal, Bastar | Oct 11, 2025 जोगी कांग्रेस द्वारा संचालित अभियान "बस्तर का जमीन बस्तर के लोगों का "के अंतर्गत तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरेगां के ग्रामीण भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे जनता दरबार। जहां नवनीत चांद ने ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।