@बालमुकुंद_आचार्य के आगमन पर #किशनगढ़ में स्वागत अभिनन्दन
Ajmer, Ajmer | Nov 8, 2025 08 नवम्बर 2025 किशनगढ़ में खाटू गांव कॉलोनी श्याम मंदिर में प्रथम पाटोत्सव में पधारे श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने कहा कि फादर और चादर वालों ने हमेशा हिंदू धर्म को बाटा और काटा है आने वाले समय में हर हिंदू माता और बहनों को अधिक से अधिक संतान उत्पत्ति की प्रेरणा दी ताकि सनातन धर्म मजबूती के साथ आगे बढ़ सके और जल्द ही भव्य राममंदिर की तरह मथुरा में भी कृष्णालला व काशी में भी भगवा लहराएगा इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक रामरतन रिणवा मंदिर पुजारी अनिल महाराज मंदिर व्यवस्थापक चंद्रप्रकाशशर्मा भगवानसिंहराठौर दिलीप सोनी आदि कार्यकर्ता व भक्तजन उपस्थित रहे