कैरो: पंचायत भवन में मनरेगा श्रमिकों के ई-केवाईसी के लिए शिविर, मुखिया ने कहा- प्रक्रिया पूरी न करने पर रद्द होंगे जॉब कार्ड
कैरो पंचायत भवन में मंगलवार दोपहर 2 बजे मनरेगा श्रमिकों के लिए e-KYCशिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न टोले-महल्लों से बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित हुए और अपने जॉब कार्ड से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की। ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान श्रमिकों के आधार कार्ड और बैंक खाते का सत्यापन किया गया ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।