कैरो: नंदनी नहरों का जीर्णोद्धार शुरू, कार्य फरवरी 2026 तक पूरा होगा, किसानों से रबी फसल योजना समायोजित करने की अपील
जलपथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता द्वारा रविवार अपराह्न 3 बजे एक महत्वपूर्ण सूचना प्रेसित की गई है। इसमें कैरो प्रखंड के नंदनी नहरों से लाभान्वित किसानों को अवगत कराया गया है कि नंदनी नहर प्रणाली, जिसमें मुख्य नहर, लेफ्ट, बायीं, और राइट दायीं, शाखा नहरें शामिल हैं, का जीर्णोद्धार एवं पक्कीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।