#मखदुमपुर प्रखंड में चोरों का आतंक। नेवारी गांव के बाध से दो समरसेवल मोटर की चोरी. #मखदुमपुर #जहानाबाद #
निज संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट। मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत नेवारी गांव के बाध से बीती रात शालिग्राम शर्मा और गिरीश शर्मा नामक दो किसानों का समरसेबल मोटर चोरी हो गया। पीड़ित किसानों ने बताया कि बीती रात चोरों द्वारा हम दोनों किसानों के बोरिंग से समरसबल मोटर चोरी कर लिया गया। जब हम लोग सुबह बोरिंग के पास पहुंचे तब देखा कि बोरिंग के भारी भरकम कभर को कबाड़ कर उसमे बंद मोटर को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। अभी खेती का शुरुआती समय भी है। लोगों के अनुसार विगत 6 महीनों से मखदुमपुर प्रखंड में मोटर चोर गिरोह सक्रिय है।