फतुहा: शिवचक प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और सहयोगी शिक्षिका का विवाद पहुंचा फतुहा थाना
Fatwah, Patna | Nov 1, 2025 शिवचक प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षिका व सहयोगी शिक्षिका के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि फतुहा थाना पहुंच गया है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराई गई है। प्रधान शिक्षिका रेखा रमन ने बताई की सहायक शिक्षिका रजनी कुमारी हमेशा अनुपस्थित रहती है।बोलने पर रजिस्टर फाड़ देती है। रजनी कुमारी के अनुसार प्रधान शिक्षिका हमेशा गाली-गलौज करती है।