असंध: नेशनल हाईवे पर कैंची चौक पर धान की बोरियों से भरा ट्रक पलटा, बिखरी धान की बोरियां
Assandh, Karnal | Feb 23, 2025 करनाल जिले के असंध में नेशनल हाइवे 709A पर कैंची चौक पर आज धान की बोरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया उसे कोई भी चोटें नहीं आई हैं। इस हादसे में धान की बोरियां सड़क पर बिखर गई। रविवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार रहागिरो ने बताया की धान की बोरियो से भरा एक ट्रक कैथल साइड से असंध साइड आ रहा था जब