असंध: गांव बजीदा जाटान में चोरों ने घर में घुसकर नकदी और गहने चुराए
Assandh, Karnal | Feb 17, 2025 करनाल जिले के गांव बजीदा जाटान में रोशन दान से घर में घुसकर चोरों ने नगदी और गहने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने आज शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार सांय 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उसका मकान रेलवे स्टेशन के पास है। जब वह वापिस लौटे तो घर का सामान बिखरा हुआ था।