सरदारपुर: सरदारपुर के सांदीपनी विद्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर ने विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की
Sardarpur, Dhar | Oct 15, 2025 सरदारपुर की सांदीपनि विद्यालय में मध्य प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से स्कूटी वितरण करने और नवगठित छात्र परिषद का शपथ विधि कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर शामिल हुई।