दतिया नगर: कुम्हरिया राय के ग्रामीणों को पीएम आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से की शिकायत
ग्राम कुम्हरिया राय के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण योजना का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े शिकायत की और शीघ्र लाभ दिलाने की मांग की। शनिवार दोपहर 03 बजे बताया ग्रामीणों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद उनको लाभ नहीं मिला है।