बस्सी: आधी रात को बंदूक की नोक पर गौ तस्करी, सांड को कार में डालकर फरार हुए बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
बस्सी - रिपोर्टर योगेश आधी रात को बंदूक की नोक पर गौ तस्करी ! सांड को कार में डालकर फरार हुए बदमाश, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, दुकानदार जागा तो पिस्टल तानी , सांड को पहले खिलाया गुड, फिर रस्सी से बांधा बाद में कार में डालकर हुए फरार, कार सवार 3 बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस मामले की जांच में जुटी, बस्सी थाना क्षेत्र के नईनाथ धाम का है मामला।