जोल: भैरा में एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद, केस दर्ज
पुलिस ने भैरा में एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस शुक्रवार को इलाके की गश्त पर थी तो भैरा में एक दुकान से पुलिस को 10 बोतल देसी शराब मार्का संतरा मिली शराब के सम्बन्ध में दुकान का मालिक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने सुभाष खन्ना पुत्र राजा राम निवासी भैरा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। एसपी राकेश सिंह ने पुष्टि की है।