सुजानगढ़: सुजानगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली खरीद के लिए टोकन बढ़ाने की मांग
सुजानगढ़। सोमवार शाम करीब चार बजे राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र कीलक द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार से सुजानगढ़ व बीदासर क्षेत्र के किसानों के लिए मूंग एवं मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए टोकन बढ़ाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र किलक ने कहा कि इस बार क्षेत्र में मूंगफली की बंपर पैदावार हुई है।