खैर: जरतौली बंबा के पास पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम गांजा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Khair, Aligarh | Aug 7, 2025 जरतौली बंबा के पास से पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो 600 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार।अभियुक्त राशिद उर्फ टंगा पुत्र सलीम खा निवासी मोहल्ला रेवाड़ियान तालाब जट्टारी थाना टप्पल को किया गिरफ्तार।टप्पल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे संबंधित धारा कार्रवाई करते हुए न्यायिक में जेल भेज दिया है।