सिमरी बख्तियारपुर: मतदानकर्मी नदी पार कर केंद्र पहुंचे, प्रथम चरण चुनाव की तैयारी पूरी, 3.36 लाख मतदाता करेंगे मतदान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सिरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इस क्षेत्र के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 3 लाख 36 हजार 625 मतदाता करेंगे।